नाबालिग बाइक चालक की टक्कर से महिला की हालत गम्भीर



रिपोर्ट :-अनिल जायसवाल
सिसवा बाजार / महराजगंज

सड़कों पे बाइक की एक्सीलेटर ऐंठ के चलाने वाले नाबालिग लड़कों द्वारा एक्सीडेंट के 40% मामले सुनने और देखने को मिल रहे है। 
  17 नवम्बर की शाम लगभग 7 बजे कोठीभार की तरफ से सिसवा की तरफ जा रही बाइक जिसे 1 नाबालिग लड़का उम्र लगभग 15 वर्ष चला रहा था और उसके साथ 2 साथी और उसी बाइक पे सवार थे, मंदिर से पूजा करके अपने घर वापस जा रही 60 वर्षीय महिला लालती  देवी पत्नी लल्लन प्रसाद जायसवाल निवासी जायसवाल नगर को टी0 वी0एस0 एक्सल ( विक्की) बाइक से इतनी जोर की टक्कर मारी कि महिला के हाथ और पैर टूट गए। महिला के परिजन आनन फानन में महिला को हॉस्पिटल ले गए जहाँ डॉ ने उनको रिफर कर दिया । परिजन महिला को लेकर गोरखपुर प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज करा रहे है, जहाँ अभी तक महिला की हालत गम्भीर है। समाचार लिखे जाने तक महिला के परिजनों द्वारा तहरीर नही दी गयी है और महिला की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ती जा रही है । जिस बाइक से एक्सीडेंट हुआ है वो बाइक न0 UP56 R 6414 (TVS Excel) पुलिस कस्टडी में है , और नाबालिक बाइक चालक को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया है ।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त