इलाज के दौरान कांस्टेबल की मृत्यु होने से निचलौल मे शोक की लहर



रिपोर्ट : प्रेम सागर चौबे
महराजगंज निचलौल
निचलौल थाने में कांस्टेबल पद पर तैनात संतोष कुमार सिंह का आज इलाज के दौरान सुबह पी. जी. आई में निधन हो गया है। बताते चले कि संतोष कुमार सिंह की विगत 23 अक्टूबर को निचलौल - चिउतहा मार्ग पर गस्त के दौरान एक कुत्ते  को बचाने के चक्कर में दुर्घटना हो गई थी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये थे जिन्हें जिला मुख्यालय, मेडिकल कालेज से रेफर कर पी.जी.आई. में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा था। विदित हो कि मृतक श्री सिंह की पत्नी भी जिले के कोतवाली थाने में कांस्टेबल पद पर तैनात हैं।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त