प्रतिभा निखारने का माध्यम है प्रतियोगिता*



रिपोर्ट# प्रेम सागर चौबे
महराजगंज निचलौल
महराजगंज जिले के निचलौल विकासखंड के ग्राम सभा रेगहिंया में ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय धमऊर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर आल चैपियन होने का गौरव प्राप्त किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि शीतलापुर चौकी प्रभारी मनीष पटेल व ग्राम प्रधान नरेन्द्र चौहान ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय तक चलने वाली प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर व जूनियर स्तर पर बालक बालिका खो-खो, कबड्डडी व लम्बी दौड़ में बालिका वर्ग में अपर्णा कनौजिया व अनुष्का कनौजिया द्वितीय स्थान पाया। जबकि प्राथमिक बालिका वर्ग ब्लाक चैपियन में प्रथम स्थान पर रहा। खो-खो व दौड़ में संदीप दुसरे स्थान पर गोल्ड मेडल जीता। वही बालिका वर्ग में काजल ने 400 मीटर में प्रथम व 600 मीटर में दुसरा स्थान प्राप्त किया। शील्ड व गोल्ड मेडल पाकर छात्र-छात्राएं खुशी से झुम उठे। अतिथियों व अध्यापकों ने बच्चों के प्रति उसावर्धन व्यक्त करते हुए बताया कि बच्चे देश के होने वाले भविष्य है। जो आगे चलकर देश का नाम रोशन करेगें।इस दौरान कार्यक्रम में रामलाल कनौजिया, राजू दुबे, उपेन्द्र सिंह, बैजनाथ गुप्ता,  अरतकाफ खान सहित गांव के सभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त