विद्यालय प्रबंधक के पिता के अंत्येष्टि संस्कार में उपस्थित लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों से दी भावभीनी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट:महेश राव जिला संवाददाता
आज सरस्वती शिक्षा निकेतन धरनीपट्टी कुशीनगर के प्रबंधक कपिलदेव कुशवाहा जी के पिताजी का अंत्येष्टि संस्कार नारायणी नदी के पनियहवा घाट पर हुआ जिसमें उपस्थित लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों से दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। लोग उनके सुकृत्यों को याद करते हुए चर्चा कर रहे थे कि स्वर्गीय कुशवाहा जी एक सहृदय पुरुष थे जिन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए विद्यालय की स्थापना करके नेक काम किया था।
उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक नत्थू यादव उर्फ बड़का बाबू , असलम खान , महंथ यादव, विजय चौबे, रविलाल कुशवाहा , यशवंत सिंह , राकेशश्वर चौधरी, सुधाकर चौधरी, रियाजुद्दीन अंसारी , विनोद उपाध्याय, गिरजेश मिश्र, राजेश कुशवाहा के साथ – साथ श्री दिनेश कुशवाहा पूर्व ग्राम प्रधान एकडंगी विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक गण और कई गांवों के लोग उपस्थित थे।