लोरमो के सदस्यों ने चुनाव आयोग को खून से लिखा खत




#रिपोर्ट:अनिल जायसवाल
सिसवा बाजार/महराजगंज
रविवार को सिसवा में लोकतंत्र रक्षक मोर्चा के दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने खून से खत लिख कर चुनाव आयोग से चुनाव कराने की मांग की।
चुनाव आयोग द्वारा सिसवा के आम चुनाव में कर रही बाधाओंके खिलाफ सभी कार्यकर्ताओं ने  खून से खत लिखकर निकाय चुनाव कराने की मांग किया। खून से खत लिखते हुए समाजसेवी धर्मनाथ खरवार ने कहा कि आजादी हमें मुफ्त में नहीं मिली थी । हमारे युवा साथी अपने खून की आहुति देकर आजादी दिलाने का काम किया था। इसी प्रकार  खून से ख़त लिखकर व्यवस्था में बैठे लोगों को याद दिलाया जा रहा है कि आप जनता का काम जनता के अनुसार करने का काम करें । खून से खत लिखने वाले शैलेश सुलतानिया रमेश चौरसिया ,सद्दाम हुसैन, अनिल चौरसिया, ईश्वर यादव, अमरेंद्र कुमार मल्ल ,रामदरस सिंह ,प्रेम मौर्या इत्यादि कार्यकर्ताओं ने खून से खत लिखा।
रविवार की दोपहर बैठक कर आगामी 8 नवंबर को सिसवा नगर पालिका में सभी दुकानों को बंद कराने का आग्रह करेंगे जिससे चुनाव आयोग को यह पता चले कि सिसवा के व्यापारी भी चुनाव चाहते हैं ।
इस बैठक के दौरान नगर बंदी का पोस्टर भी कार्यकर्ताओं द्वारा जारी किया गया जो नगरपालिका मे विभिन्न बाजारों में लगाया जाएगा। जिससे आम लोगों में जन जागरूकता आएगी।बाजार बंदी का नेतृत्व मोर्चा के कार्यकर्ता रोशन मद्धेशिया, शैलेश सुल्तानिया, धीरज तिवारी करेंगे साथ ही सभी कार्यकर्ता इनका सहयोग करेंगे ।
इस दौरान ओम प्रकाश, हेमंत कुशवाहा ,बद्री, सद्दाम हुसैन, जितेंद्र चौधरी, रमेश चौरसिया, गोलू ,राजू गुप्ता इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त