शाहपुर थाना क्षेत्र में पिता और दो बेटियों का फंदे से लटका मिला शव


#रिपोर्ट :राजेश पांडेय ब्यूरो चीफ
गोरखपुर
जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज खबर सामने आई है। शाहपुर थाना क्षेत्र में गीता वाटिका स्थित घोसीपुरवा में पिता और दो बेटियां दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकी मिली। सूचना पर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर,एसपी सिटी कृष्ण विश्नोई, शाहपुर थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,शाहपुर थाना क्षेत्र के गीता वाटिका स्थित घोसीपुरवा निवासी ओमप्रकाश श्रीवास्तव के दो बेटे हैं। दोनों अलग बगल के मकान में रहते हैं।ओमप्रकाश मूल रूप से बिहार के गुठनी थाना क्षेत्र सिवान के रहने वाले हैं।घोसीपुरवा में 30 साल से मकान बनवा कर रहते हैं।
ओम प्रकाश के बड़े बेटे जितेंद्र श्रीवास्तव (45 वर्षीय) अपनी दो बेटियों और पिता के साथ रहते थे।जितेंद्र श्रीवास्तव घर में ही सिलाई का काम करते थे।गांव से आते समय मैरवा स्टेशन पर 1999 में ट्रेन से गोरखपुर आते समय एक पैर कट गया था।कृत्रिम पैर के सहारे घर में ही सिलाई का काम करते थे जबकि उनकी पत्नी सिम्मी की दो साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी।उनकी दोनों बेटियां मान्या श्रीवास्तव (16 वर्षीय) और मानवी श्रीवास्तव (14 वर्षीय) आवास विकास स्थित सेन्ट्रल एकेडमी में कक्षा 9 और 7 में पढ़ती थीं।कल बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में दोनों ने भाग लिया था।दोनों होनहार थीं।मृतक के पिता ओमप्रकाश प्राइवेट गार्ड का काम करते हैं। बीती रात शहर में ड्यूटी पर गए थे और जब सुबह मकान पहुंचे तो एक कमरे में बेटा और दूसरे कमरे में दो बेटियों के शव दुपट्टे के सहारे लटकता मिला।जितेंद्र उनकी दोनों बेटियां घर में चार साल पहले दो तोते को पाले थे। दोनों तोते का नाम पैब्लो और लीली रखे थे। पुलिस को घर में दोनों तोते कपड़े से ढकें मिले। उन्होंने सुसाइड नोट में तोते छोड़ने का जिक्र किया है। हालांकि जब परिवार के लोगों ने तोतों को बाहर निकालकर उड़ाने की को​शिश की तो तोते नहीं उड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शवोंं को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर से मिले दो मोबाइल फोन और सुसाइड नोट की पुलिस जांच कर रही है।चार साल पहले गुठनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय जितेंद्र घायल हो गए थे। हादसे में उनका दायां पैर कट गया था। बेटा और पौत्रियों की मृत्यु के बाद ओमप्रकाश का रो-रोकर बुरा हाल है।आसपास के लोगों के मुताबिक, जितेंद्र परिवार में लोगों से कम बातचीत करता था। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के मुताबिक,घटना वाली जगह से कुछ चीजें मिली हैं,जिसकी शुरुआती जांच से यह पता चलता है कि घटना सुसाइड है। कुछ कर्ज और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात भी सामने आ रही है।पुलिस हर एक पहलुओं पर जांच कर रही है।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त