स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता हुआ समापन

रिपोर्ट :- अनिल जायसवाल
सिसवा बाजार / महराजगंज

स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल सीनियर सकेंड्री स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को मुख्य अतिथि निचलौल एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा ने किया। तीन दिन तक चले इस वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शत्रुधन प्रथम, शिवानंद दूसरे एवं आशीष तीसरे स्थान पर तथा बालिका वर्ग में प्रत्युषा प्रथम, यामिनी दूसरे व मनीषा तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं शाट पुट, बालक वर्ग में कृष्णा प्रथम, निखिल दूसरे एंव आर्यन तीसरे तथा बालिका वर्ग में सिद्धि प्रथम, शैल पूरी दूसरे एंव अंशिका तीसरे, लंबी कूद के बालक वर्ग में अनूप प्रथम, अहमद रजा दूसरे एंव आदित्य तीसरे, बालिका वर्ग में संजना प्रथम, प्रत्युषा दूसरे एंव अमृष तीसरे स्थान पर रहीं। विजेताओं को मुख्य अतिथि एंव विद्यालय के प्रबंधक एनबी.पाल, संरक्षिका शकुंतला पाल व निदेशक चंद्रशेखर पाल ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के साथ छात्रों के जीवन खेल का भी काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलकूद प्रतियोगिताए छात्रो को प्रेरित करता है।  लक्ष्य को पाने के लिए परिश्रम आवश्यक है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक एनबी.पाल ने कहा की शिक्षा के साथ ही साथ खेलकूद भी आवश्यक है। क्योंकि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मष्तिष्क का विकास होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य पी० के० स्वैन ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग देने वाले प्रतियोगिता के कोच  दिनेश चौधरी, संजय सिंह एंव समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मधुमिता पाल ने किया। इस अवसर पर लालजी सिंह, लक्ष्मण तुलस्यान, डॉ. पंकज तिवारी, ई.नीरज तिवारी, एडवोकेट मनोज केशरी, रोशन मद्धेशिया, शशिकला सिंह, शुभ्रा सिंह जायसवाल, एकता मिश्रा, सत्या उपाध्याय, भारती, वेदिका सिंह, राशी सिंह, स्वाति, शिल्पा, सुनील दत्त, उमेश यादव, भूपेंद्र सिंह, अफजल खान, विनोद सिंह, वीरेंद्र प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त