पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में हुई व्यापारी सुरक्षा बोर्ड की बैठक



रिपोर्ट :-अनिल जायसवाल
सिसवा बाजार / महराजगंज
बृहस्पतिवार को  पुलिस अधीक्षक सभागार महराजगंज में व्यापारी सुरक्षा बोर्ड की बैठक पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ एवं अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।इस बैठक में उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल महराजगंज के जिलाध्यक्ष सुरेश रूंगटा ,जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल,जिलाउपाध्यक्ष जय प्रकाश भालोटिया ,घुघली नगर अध्यक्ष  जयराम सिंह मल्ल ,जिलाध्यक्ष आई टी मंच योगेश जायसवाल सहित पूरे जनपद से व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में व्यापारियों ने तहबाजारी,अतिक्रमण,सर्विस लेन ,पार्किंग ,सर्दी के मौसम में रात्रि गश्ती पुलिस की,प्रमुख चौराहों विद्यालयों पर अराजक तत्वो को रोकने के लिए एन्टी रोमियो टीम की मांग सहित अन्य समस्याओं को पुलिस अधीक्षक से अवगत कराया।इन शिकायतों को सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को निर्देशित किया कि पूरे जनपद में जिस नगर या कस्बे में तहबाजारी की शिकायत हो आप तहरीर दीजिए तहबाजारी वसूलने वालो के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा,रिफ्लेक्टर स्टिकर के नाम पर अवैध वसूली करने वालो के खिलाफ भी कारवाई करने का निर्देश दिया।जनपद में चल रहे यातायात माह में सभी मोटर साइकल चालको को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने एवं सभी मोटर गाड़ियों में सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने का अनुरोध किया।ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनपद के प्रमुख चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवा कर प्रशासन के सहयोग की बात कही साथ ही पूरे जनपद में चाय या छोटे बड़े दुकानदारो के द्वारा कम उम्र के नाबालिग व स्कूली बच्चों को सिगरेट या नशा बेचने वाले दुकानदारो पर बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए कारवाई करने का निर्देश दिया।ऑपरेशन रात्रि प्रहरी के तहत नगरों में पुलिस गश्ती को बढ़ा कर एवं जिन दुकानों में स्टाफ या दुकान के लोग रहते है उनको अपने आस पास के प्रति सजग और सतर्क रहते हुए पुलिस को सहयोग का अनुरोध किया। प्रमुख चौराहों व गलियों में अतिक्रमण के लिए नगर निकायों की सहयोग व पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण रोकने की बात आदरणीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कही गयी।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त