सिसवा चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ आज



रिपोर्ट : अनिल जायसवाल
सिसवा बाजार ,महराजगंज

क्षेत्र की आईपीएल चीनी मिल में पेराई सत्र 2022-23 का शुभारंभ बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे जिलाधिकारी महराजगंज एवं सिसवा विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक द्वारा विधि-विधान से दो बैलगाड़ी गन्ने के साथ किया जाएगा।जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेम सागर पटेल पूजन-अर्चन कर चीनी मिल के वर्तमान पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ करेंगे।  गन्ना पेराई के सत्र 2022-23 के शुभारंभ के लिए मिल प्रबंधन की ओर से 24 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई थी। मिल के यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी की ओर से सत्र के शुभारंभ की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। चीनी मिल के पुजारी ने 24 नवंबर को 11 बजे का शुभ मुहूर्त निकाला है। विधि-विधान से दो बैलगाड़ी गन्ने के साथ जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेम सागर पटेल की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन किया जाएगा। आईपीएल चीनी मिल प्रबंधन की ओर से यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी ने बताया कि पिछले पेराई सत्र 2021-22 में किसानों का संपूर्ण बकाया भुगतान उनके खातों में भेज दिया गया है।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त