सिसवा के मलवरी कान्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल -कूद का हुआ आयोजन,विजेताओं को दिया गया पुरस्कार


रिपोर्ट:प्रेम सागर चौबे
 महराजगंज सिसवा बाजार
जनपद महराजगंज के नगर पालिका परिषद के स्थानीय विद्यालय मलबरी कान्वेंट स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स का बड़े ही भव्य रुप से आयोजन किया गया जिसमें  फर्स्ट, सेकंड व थर्ड आये हुये विद्यार्थियों को ट्राफी व खेल से संबंधित सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।बताते चलें कि स्कूल में आयोजित इस एनुअल स्पोर्टस का आगाज आमंत्रित किये गये अतिथियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन और ध्वजारोहण कर किया गया ।इस बाबत  छोटे-छोटे बच्चों को भी उनकी आयु के अनुसार छोटे-मोटे खेल करवा कर बिस्किट दिया गया। बड़े कक्षाओं में खो- खो, सैक रेस व कबड्डी सहित तमाम खेलों का आयोजन हुआ तथा इसके तुरंत बाद प्रतियोगिता में अव्वल आए विद्यार्थियों को मेडल व खेल से संबंधित प्रमाण पत्र दिए गये। बिस्किट रेस में प्रथम स्थान लक्षित और जेनब को मिला जबकि दूसरा स्थान आहिल और लक्ष्मी को मिला तथा तीसरा स्थान अजीत और नेहा को मिला।इसी प्रकार म्यूजिकल चेयर रेस में नर्सरी की कृतिका अग्रवाल प्रथम ,आरोही जायसवाल द्वितीय  व प्रशस्ति पांडे को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वार्षिक खेलकूद के इस उत्साह जनक अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सुभ्रा सिंह जायसवाल, अध्यापक प्रकाश राव, जितेंद्र रावत, अशोक चौरसिया व अध्यापिका सत्या जायसवाल व दीपा मद्धेशिया सहित तमाम  प्रतियोगी विद्यार्थी व अतिथि गण मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त