साईबर क्राइम एवं सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट # प्रेम सागर चौबे
महराजगंज निचलौल
उत्तर प्रदेश महराजगंज जनपदीय स्काउट गाइड रैली के तहत बापू शताब्दी इंटर कालेज जहदा के प्रांगण में रैली के दूसरे दिन यातायात माह के अन्तर्गत साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा और नारी शक्ति हेतु जागरुकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसमें एंटी रोमियो और साइबर सेल के इंचार्ज एस, आई अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि 18 वर्ष से पूर्व गाड़ी ना चलाये, वैध कागजात के साथ सीट बेल्ट और हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करते हुए धीमी गति से गाड़ी चलाये जिससे अपने साथ-साथ समाज को भी अनावश्यक संकटों से बचा सकें। महिला कास्टेबल मधु सिंह व नीतू वर्मा ने छात्राओं के लिए डायल, 1090, 112, 1076 सहित सभी टोल फ्री नम्बरों के विषय में विस्तार से समझाते हुए बेझिझक प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया।