बापू शताब्दी इंटर कालेज में जनपदीय स्काउट गाइड का हुआ विहंगम आयोजन


रिपोर्ट: प्रेम सागर चौबे
महराजगंज निचलौल 
जनपद महराजगंज के निचलौल क्षेत्र अंतरगत बापू शताब्दी इण्टर कालेज जहदा में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्यबली मौर्य व विशिष्ट अतिथि एस.डी. एम. निचलौल सत्य प्रकाश मिश्र, डायट प्राचार्य अभिजित सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। तत्पश्चात गाइड कारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ सभी अतिथियों को विश्व की सबसे बड़ी बर्दी धारी संस्था का स्कार्फ पहनाकर सम्मान करते हुए सभी स्काउट गाइडों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। इस अवसर पर सी ओ ने कहा कि यह संस्था समाजसेवी है और यहाँ बच्चे अनुसासित हैं। स्काउट गाइड रैली में जनता इंटर कालेज, चौखराज इं. कालेज, नेके, मान्छेसरी घुघली, एस.एस.ई. कालेज करमही, साधुशरण भारद्वाज इण्टर कालेज, राधाकुमारी इन्टर कालेज समेत 16 विद्यालयों से इन टीमें और 600 स्काउट गाइड प्रतिभाग किये हैं। यह कार्यक्रम 20 नवम्बर को अपने पूर्णता को प्राप्त करेगा। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य राधेश्याम की भूमिका सराहनीय रही।

Popular posts from this blog

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त