यातायात माह के मद्देनजर सी.ओ. निचलौल द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान


#रिपोर्ट:प्रेम सागर चौबे
महराजगंज, सिसवा
 आमजन की सुरक्षा को लेकर सी.ओ निचलौल व थानाध्यक्ष कोठी भार तथा यातायात प्रभारी द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम हेतु विशेष रूप से विद्यालयों मे आकर देश के आगामी भविष्य युवावों व बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस क्रम मे स्थानीय नगरपालिका  सिसवा के महात्मा गांधी इण्टर कालेज तथा चोखराज तुलस्यान इंटर कालेज में जाकर विधिवत रूप से बच्चों को जागरूक किया गया।इस बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि जीवन अनमोल है और आज का युवा ही कल का भविष्य है अत: नियम के विरुद्ध तथा नाबालिग उम्र में गाड़ी न चलायें और बालिग होने की स्थिति में भी कागजात और विधिक लाइसेंस तथा हेलमेट पर जरूर ध्यान दें तथा यातायात नियमों का सर्वधा पालन करने की आदत बनायें और अपने साथ ही साथ समाज और आम जनता की सुरक्षा करें। 

Popular posts from this blog

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त