बेथल स्कूल सिसवा में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया बॉल दिवस


#रिपोर्ट:प्रेम सागर चौबे
महराजगंज/सिसवा बाजार
 दिनांक 14 नवंबर 2022 को बेथेल मिशन स्कूल मीराबाई नगर वार्ड नंबर 25 सिसवा बाजार में बड़े हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  सभासद  एडवोकेट अश्वनी रौनियार  के द्वारा सभा को संबोधित कर चाचा नेहरू के प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर नमन किया गया lइस बाबत बच्चों को चाचा नेहरू के बारे में विस्तार से बताया गया तथा फीता काटकर बच्चों के खेलकूद की प्रतियोगिता को आरंभ किया गया l इस दौरान प्रबंधक राज बिहारी दास, प्रिंसिपल कोमल साइमन मुख्य अतिथि एडवोकेट अश्वनी रौनियार, शिक्षक सीताराम सर, रिजवान सर, अमित सर, किरण मैडम, पूनम मैडम, सुष्मिता मैडम, सोनाली मैडम, कथा आया और पियो उपस्थित रहे l सभी बच्चे आनंद के साथ खेलकूद में सम्मिलित हुए और खेल समाप्ति के बाद फर्स्ट सेकंड और थर्ड रैंक का पुरस्कार घोषित किया गया।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त