प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने प्रदर्शित किया अपना खेल कौशल

 
 #रिपोर्ट:प्रेम सागर चौबे
सिसवा बाजार महराजगंज 
नगर पालिका स्थित प्राथमिक  विद्यालय हिमांचल छपरा के परिसर में सोमवार को दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल  रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन  कर किया । बताते चले कि इस खेल प्रतियोगिता के दौरान  दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक व रिले रेस सहित अन्य खेल खेले गए जिनमे ग्रामीण क्षेत्रों के  छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।कार्यक्रम का संचालन अरविंद जायसवाल ने किया।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अनिता तिवारी, अरुण सिंह, जितेंद्र सिंह , दीनानाथ शुक्ला, श्रीराम शाही, प्रभाकर पांडेय, विवेक जायसवाल, लाल विहारी, सतीश सोनी, अश्वनी रौनियार,अवधेश कुमार वअमित सिंह  सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त