विधायक द्वारा क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ समापन
#रिपोर्ट:प्रेम सागर चौबे
विकास खण्ड पनियरा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नेवास पोखर में चल रहे ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा समापन किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी पनियरा गरिमा यादव ने विधायक जी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उसके बाद नेवास पोखर प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर यादव ने विधायक जी को बैज व कैप पहनाकर सम्मानित किया। उसके बाद उपस्थित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं अन्य शिक्षकों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में ओवर आल तृतीय स्थान पर न्याय पंचायत मुजुरी, द्वितीय स्थान पर न्याय पंचायत मिठौरा एवं प्रथम स्थान पर न्याय पंचायत माधोनगर रहा। समापन समारोह में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं के साथ साथ व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध निराला, खेल अनुदेशकों, नोडल शिक्षकों एवं अन्य सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाओं का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर खेल अनुदेशक विवेक कुमार, शिवेन्द्र कुमार, नंद किशोर, संदीप शर्मा, शशिकला पटेल, अध्यापक राम सुंदर गुप्ता, बनारसी प्रसाद, प्रमोद पटेल, हरीश शाही, नीरज राय, संजय मोर्य, रामेश्वर मौर्य, राजेश यादव, सुनील मिश्रा, अरबिन्द कुमार पांडेय,संजीत कुमार,पवन कुमार वर्मा, फूलचंद यादव, संजीव कुमार, रीतेश केशरवानी, अवनीश त्रिपाठी, छेदी प्रसाद, विनोद वर्मा,मो० अय्यूब अंसारी,गोवर्धन वआंनद त्रिपाठी, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।