बैग पाकर खिले बच्चों के चेहरे
#रिपोर्ट:प्रेम सागर चौबे
महराजगंज
रोटरी क्लब महराजगंज के तत्वावधान में आयोजित बैग वितरण कार्यक्रम मुख्य चौराहे के पास स्थित प्राइमरी विद्यालय में किया गया। रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरण किया गया। स्कूल के बच्चे बैग पाकर काफ़ी खुश थे।इस बाबत क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर यस के वर्मा ने कहा रोटरी क्लब द्वारा इस प्रकार के अनेक कार्यक्रम समय -समय पर आयोजित होते रहते हैं ।सचिव डॉक्टर हेमन्त श्रीवास्तव ने कहा क्लब अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन समय -समय पर करने के साथ ही आने वाले समय में इस प्रकार के कई सारे कार्यों को करने के लिए कटिबद्ध है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेश पाण्डे, दसरथगुप्ता , डॉक्टर मनोज मद्देसिया , ओमप्रकाश गुप्ता, डॉक्टर अमित हलदर , सुरेश , अजय अग्रहरी, अनिल वर्मा व अनूप टिबरेवाल सहित तमाम रोटेरियन मौजूद रहे।