भुवरी माई के मंदिर में हुई लोरमा की एक आवश्यक बैठक


#रिपोर्ट:प्रेम सागर चौबे
निचलौल महराजगंज
लोकतंत्र रक्षा मोर्चा की एक आवश्यक बैठक सिसवा बाजार स्थित भुवरी माई स्थान पर हुयी  जिसमे  पूर्व में मोर्चा द्वारा किए गए कार्यक्रम की समीक्षा करने के साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई।बैठक में  यह चर्चा हुयी कि 29 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर तक मोर्चा द्वारा चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग को विभिन्न कार्यक्रमों से जगाने का जो काम हुआ है, इस बाबत अगर अभी भी चुनाव आयोग हम लोग की मांग को नहीं सुनता है तो आगे भी हम लोगों के सत्याग्रह आंदोलन जारी रहेंगे। इस बैठक में राकेश दुबे एवं अमरेंद्र मल्ल ने कहा कि कल दिनांक 11 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट से भी सिसवा चुनाव को लेकर एक जजमेंट आना है उसको भी मोर्चा द्वारा देखा जा रहा है ,अगर सार्थक निर्णय निकलता है तो ठीक है अन्यथा संगठन के निर्णय पर आगे काम किया जाएगा।इस बाबत  राम अवध व शैलेश सुल्तानिया ने कहा कि 14 तारीख को एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से महाराजगंज जिलाधिकारी से मिलकर चुनाव संबंधी जो मोर्चा द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसकी बात रखी जाएगी।
इस बैठक में प्रमुख कार्यकर्ता अखिलेश चौधरी, गुड्डू राईनी, विद्यासागर जायसवाल, ओम प्रकाश व छोटू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त