थाना कोतवाली पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम द्वारा चोरी की 18 अदद मोटर साइकिल व एक अदद देशी चमन्चा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस सहित चार नफर अन्तरजनदीय वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार



रिपोर्ट :- अनिल जायसवाल
महराजगंज   
पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी सदर जनपद महराजगंज के नेतृत्व में आज दिनांक 16.11.2022 को प्र0नि0 थाना कोतवाली मय हमराह देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम व संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति व रात्रि गस्त मे थाना स्थानीय से रवाना होकर चिउरहां नहर पुलिया पर मौजूद था कि एस.ओ.जी प्रभारी सुनील कुमार राय मय हमराह तथा स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक रामकृपाल सिंह मय हमराह कर्म0गण आ मिले। हम लोग आपस में रोकथाम जूर्म जरायम की चर्चा कर रहे थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो वाहनो से चार संदिग्ध व्यक्ति कटहरा से लखिमा थरुआ होकर आ रहे है। उनके पास चोरी की मोटरसाईकिल है। इस सूचना पर विश्वास कर चौकी प्रभारी बागापार विजय द्विवेदी चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट  दिनेश कुमार मय हमराह का0 आनन्द कुमार को जरिए दुरभाष एस.एस.बी.मोड़ चिउरहां पर तलब किया व संयुक्त टीम द्वारा आने वाले व्यक्तियों का इन्तजार करने लगे कि कुछ समय पश्चात दो मोटरसाईकिल लखिमा थरुआ गांव की ओर से आती दिखाई दी। नजदीक आने पर हम पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया गया कि दोनो वाहन चालक अपना वाहन को धीरे कर मोड़कर पीछे की ओर भागना चाहा कि हम पुलिस़ वाले हिकमत अमली से एक बारगी दविश देकर दोनों मोटरसाइकिल सवारो को मौके पर रोक लिया गया । रोके गये दोनो वाहनो के व्यक्तियो से मोटर साइकिल के कागाजात मागा गया तो नही दिखा पाये व दोनो वाहन, चोरी के बताये जिनसे क्रमशः जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पुछा गया तो
 1.रामप्रवेश चौहान पुत्र रामनारायन निवासी बौलिया राजा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज उम्र 35 वर्ष व जामा तलाशी से एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दी कारतुस 12 बोर व 175 रू0 2.शमशेर अली पुत्र य़ुसुफ अली निवासी रौता थाना निचलौल जनपद महराजंगज उम्र 30 वर्ष जामा तलाशी से 170 रू
 3. लोहिया पुत्र अमरनाथ लोहिया निवासी विवेकान्दनगर सिसवां बाजार थाना कोठीभार जनपद महराजगंज उम्र 40 वर्ष जामा तलाशी से 140 रू0 
4. रामकेवल पुत्र कोदई गुप्ता निवासी धमऊर मटरा थाना निचलौल जनपद महारजंगज उम्र 35 वर्ष जामा तलाशी से 120 रू बरामद हुए ।
 उपरोक्त चारो व्यक्ति से कडाई से पुछ ताछ करने पर बताये की साहेब हम लोग कई जगह से मोटर साइकिल चोरी कर कटहरा शिव मन्दिर के पीछे जंगल मे छिपा कर रखे है । पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरों को साथ लेकर कटहरा शिव मन्दिर के पीछे जंगल में पहुँचे तो वाहन चोरों के निशानदेही पर कुल 16 वाहन बरामद हुआ । वाहन चोर उपरोक्त के पास से कुल 18 वाहन चोरी के बरामद हुई । व रामप्रवेश चौहान उपरोक्त के पास से एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दी कारतुस 12 बोर बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर कटहरा शिव मन्दिर के पिछे जंगल से माल बरामद कर दिनांक 16.11.2022 समय करीब 4.25 बजे जुर्म धारा को बोधकराकर कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया । व गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 591/22 धारा 34, 411, 413, 414, 488 भादवि व मु0अ0सं0 592/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
*पुलिस पूछताछ का विवरण* पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गिरोह है जो  मोटरसाइकिल चोरी कर ग्रामीण क्षेत्रों व नेपाल राष्ट्र में चोरी की गयी मोटरसाइकिल को बेचते है व बेचे गये पैसे को आपस में बांट लेते है । 
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.रामप्रवेश चौहान पुत्र रामनारायन निवासी बौलिया राजा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज उम्र 35 वर्ष 
2.शमशेर अली पुत्र य़ुसुफ अली निवासी रौता थाना निचलौल जनपद महराजंगज उम्र 30 वर्ष 
3.द्वारिका लोहिया पुत्र अमरनाथ लोहिया निवासी विवेकान्दनगर सिसवां बाजार थाना कोठीभार जनपद महराजगंज    उम्र 40 वर्ष 
4.रामकेवल पुत्र कोदई गुप्ता निवासी धमऊर मटरा थाना निचलौल जनपद महारजंगज उम्र 35 वर्ष


गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय – 
कटहरा शिव मन्दिर के पीछे जंगल दिनांक- 16.11.2022, समय 04.25 बजे
*बरामदगीः-*
1.एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर
 बरामद 18 अदद वाहन मोटरसाइकिल
01. हिरो एचएफ डिलक्स रंग लाल-काला वाहन सं0 UP53BS1779 चेचिस सं0 MBLHA11ALF9A21015 
02. एच.एफ काला नीला वाहन सं0 UP56M3896 चेचिस सं0 MBLHA11AEE9C29659 
03. Hero HF Delux रंग लाल-काला सं0 UP57Y9791 चेचिस सं0 MBLHA11ATF9L42649 
04. हिरो एचएफ डिलक्स रंग काला-नीला सं0 UP56S7585 चेचिस सं0 MBLHA11ATG9C29069 
05. सुपर स्पेलेऩ्डर रंग काला वाहन सं0 UP546B0050 चेचिस नं अस्पष्ट  
06. पैशन रंग पीला वाहन सं0 UP567761 चेचिस नं0 01E21C10989 
07. एचएफ डीलक्स रंग काला नीला वाहन सं0-UP57AE9018 चेचिस नं0 MBLHAR203HGD04687    
08. एचएफ डीलक्स रंग काला लाल वाहन सं0-UP57AA5764 चेचिस नं0 MBLHA11ATG953372 
09. Hero HF डीलक्स रंग काला नीला सं0 UP57Q4147 चेचिस सं0 MBLHA11EWD9D24935 
10. पैशन प्रो प्लस रंग काला सं0 UP57AA3681 चेचिस सं0 MBLHA10BSGHC49047 
11. एक्टीवा स्कूटी रंग पीला  सं0 UP53DC5439 
12. हिरो स्प्लेण्डर प्लस रंग काला नीला  नम्बर UP57AA5861 चेचिस सं0 MBLHA10CGGHB34059    
13.बिना नंम्बर प्लेट की एचएफ डिलक्स रंग हरा  चेचिस सं0 MBLHA11AYG9B01630 ई-चालान एप से देखने पर वाहन सं0 UP56S9643 प्राप्त हुआ 
14. Hero HF Delux बिना नम्बर प्लेट की  चेचिस सं0 MBLHA11ENA9J06315 e चालान से देखने पर रजि0 नं0 UP53AR8861प्राप्त हुआ 
15. होऩ्डा साइन बिना नम्बर काला लाल चेचिस नं0 ME4JC583KC8114254 ईचालान से देखने पर वाहन सं0 UP52X6949 प्राप्त हुआ 
16. हीरो होण्डा पैशन रंग लाल नीला सं0 UP53V7475 चेचिस नं0 03L09C02888 
17.एचएफ डिलक्श वाहन संख्या वाहन सं0 UP56H1280 को चेचिस नम्बर MBLHA11ERC9B11279  
18.वाहन सं0 UP56H0486 चेचिस नं0 MBLHA11ERC9B04539 
  

गिरफ्तार करने वाले टीम का विवरण –
1.प्र0नि0 रवि कुमार थाना कोतवाली, उ0वि0 प्रवीण कुमार सिंह,  उ0नि0 विजय कुमार द्विवेदी, उ0नि0 दिनेश कुमार, हे0का0 संजीव श्रीवास्तव, हे0का0 मुन्ना चौरसिया, का0 आनन्द कुमार, का0 राजीव यादव थाना कोतवाली जनपद महराजगंज ।

2.एस.ओ.जी प्रभारी सुनील कुमार राय,  हे0का0 विपेन्द्र मल्ल, हे0का0 कुतबुद्दीन, का0 रामआशीष यादव, एस0ओ0जी0 टीम महराजगंज ।

3.स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक रामकृपाल सिंह, का0 आलोक पाण्डेय. का0 सतेन्द्र शुक्ला, का0 आशुतोष सिंह, का0 शैलेन्द्र तिवारी, स्वाट टीम जनपद महराजगंज ।

Popular posts from this blog

एस वी एन एकेडमी का शैक्षिक टूर शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का संगम है:ऋषिकेश पांडेय

स्पोर्ट्स गेम के पहले दिन सभी हाउस इंचार्जों ने चुने अपने-अपने धुरंधर खिलाड़ी

सीनियर ग्रुप कबड्डी में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को दी जबरदस्त शिकस्त